औचक निरक्षण पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री कों पहनाया ‘ जूतों का कवर ‘ स्वास्थ्य व्यवस्था कि खुली पोल ….

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

ख़बर बिहार के बेगूसराय जिले से है जहाँ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बेगूसराय सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. सदर अस्पताल में उनके साथ ऐसा क्या हुआ जो पुरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था कि पोल खोल रही है. ज़ब स्वास्थ्य मंत्री के साथ अस्पताल प्रशासन ऐसा कर सकता है तो आम आदमी के साथ क्या होता होगा. 

क्या हुआ  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के साथ 

दरअसल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बेगूसराय सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी क्रम में जब वह आईसीयू वार्ड में निरीक्षण करने जा रहे थे तो वहां पर स्वास्थ्य कर्मियों ने पैर में लगाने वाले सेफ्टी किट (शू कवर) को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सिर पर पहना दिया.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है तस्वीर, डीएम भी थे मौजूद.

स्वास्थ्य मंत्री के सर पर जूते में पहननी वाली कवर कों पहने तस्वीरें मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला सहित कई लोग अस्पताल के ICU वार्ड में मौजूद थे, जिनको सेफ्टी किट नहीं पहनाया गया था. सिर्फ मंत्री मंगल पांडे और दो अन्य डॉक्टरों के सिर पर एक सेफ्टी कवर था.

लोगों ने बताया शर्मनाक घटना 

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों ने अपना प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. कई लोगों ने इस घटना को शर्मनाक बताया है, तो कुछ लोगों ने इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का उदाहरण बताया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया है कि आखिर ऐसा मजाक किसने किया कि सिर ढकने के लिए जूते के कवर को ही पहना दिया गया है.