कांग्रेस के इस नेता के बेटे की दर्दनाक मौत से मचा हाहाकार, पुलिस भी हैरान ..

बिहार कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद के बेटे ने पटना स्थित आवास पर खुदखुशी कर ली. इसकी सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेता समेत अन्य दलों के नेता भी शकील अहमद के आवास पहुंचे हैं.

विधायक पुत्र ने क्यों उठाया ये कदम ? कई सवाल उठ रहे है

कांग्रेस नेता शकील अहमद के बेटे की आत्महत्या के पीछे कई तरह के सवाल उठ रहे है. बता दें की शकील अहमद पटना से बाहर थे पार्टी के काम से गुजरात थे. बेटे के दोस्त का कहना है की अयान खान पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था नहीं कोई ऐसी बात थी जिसके लिए इतना बड़ा कदम उठा सके.

पुलिस पुरे मामले की कई एंगल से जाँच कर रही है

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है.परिवार के लोगों का कहना है कि रविवार रात को डिनर करने के बाद अयान सोने चला गया था. सोमवार की सुबह में घर वालों ने देखा कि 17 वर्षीय आयान फंदे पर झूल रहा है. इसके बाद से कोहराम मच गया. पुलिस भी मामले की सूचना मिलने पर पहुंची और जांच में जुट गई.

हाल में ही राहुल गांधी से हुई थी आयान खान की मुलाकात

बता दें की विगत कुछ दिन पहले जब राहुल गांधी पटना सविंधान सुरक्षा कार्यक्रम में आये थे तों शकील अहमद खान ने अपने बेटे अयान खान की मुलाक़ात राहुल. गांधी से करवाई थी. राहुल गांधी अयान खान ने गिफ्ट भी दिया था जिसे राहुल गांधी ने तारीफ की थी.

कांग्रेस के कद्दावर नेता है शकील अहमद खान

पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली के जेएनयू से शकील अहमद खान ने एमए, एम. फिल और पीएचडी की डिग्री हासिल की. पढ़ाई पूरी करने के बाद शकील अहमद खान ने साल 1999 में कांग्रेस में शामिल हो गए. शकील अहमद खान कांग्रेस में बिहार के कद्दावर नेता हैं. उनकी छवि बेहद साफ सुथरी रही है. उनका पैतृक घर कटिहार के कबर कोठी गांव में है.