पुनपुन में थाने से महज 1 की.मी के अंदर एक ही दिन में तीन जगहों पर चोरी ..

बिहार में अपराधियों में पुलीसिया खौफ़ खत्म हो गया है. आये दिन अपराधी पुलिस कों चुनौती देते नजर आ रहे है. पटना के पुनपुन थाने से महज 1 की•मी के दायरे में बुधवार कों तीन जगहों पर चोरो ने चोरी की घटना कों अंजाम दिया है.

क्या है मामला ? 

घटना नम्बर 1 :

पहली घटना में दो दुकानों में एक साथ चोरी हुई है बताया जाता है कि बीते बुधवार की आधी रात के बाद पुनपुन बाजार स्थित ब्लॉक चौराहे के पास देवेन्द्र कुमार का देवमणी शादी कार्ड व स्टूडियो और प्रिन्स राज चौहान की प्रिन्स गारमेंट्स जो एक ही मार्केट में है. 

दुकान का वेंटीलेटर तोड़कर चोर दुकान में घुस गये और शादी कार्ड दुकान से 30 हजार नकदी व प्रिन्स गारमेंट्स से 45 हजार नकदी के अलावे कुछ कपड़ा लेकर निकल गये. हालांकि शादी कार्ड दुकान में खटपट की आवाज सुन मकान मालिक ने हल्ला भी किया, लेकिन उससे पहले बदमाश वहां से निकल भागे थे.

घटना नंबर 2 :

इसके पहले पुनपुन नदी किनारे शैलेश कुमार की किराना दुकान से बदमाशों ने 16 हजार रुपये के अलावे कुछ कीमती सामान लेकर पहले ही निकल गये थे. गुरुवार की सुबह दुकानदारों को अपनी दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली .

दुकानदारों में भय का माहौल, पुलिस छानबीन में जुटी 

लगातार हो रही इस तरह के चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में भय का माहौल है. हालांकि इस घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों ने पुनपुन थाना में प्राथमिक दर्ज करवाई है. पुलिस छानबीन कर रही है.

रात्रि गश्ती दुरुस्त रहती तों नहीं होती चोरी – दुकानदार 

घटना के बाद दुकानदारों का कहना है पुलिस की रात्रि गश्ती दुरुस्त रहती तों चोरी नहीं होती थाने से महज कुछ ही दुरी पर चोरी हो जाती है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल तों उठता है.