पटना पुलिस के इक़बाल को कमजोर करते हुए चोरों ने सुप्रीम कोर्ट के जज के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सुप्रीम कोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के पाटलिपुत्र स्थित घर में चोरों ने बीते रात वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि उस समय घर में कोई नहीं था. चिंता की बात ये भी है की नीट पेपर लीक मामले की जांच करने वाले जज के घर में चोरी हुई है, या कोई अन्य मामला है.
बता दें कि जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह लंबे समय से पटना हाईकोर्ट में जज रहे हैं। लगभग डेढ़ साल पहले उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था। जहां वह बड़े-बड़े केस की सुनवाई कर चुके हैं। इसमें एक मामला नीट पेपर लीक का भी है, जिसमें उन्होंने वैकेशन बेंच के साथ इस केस की सुनवाई की थी. जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के बड़े भाई बिहार के गृह सचिव रह चुके हैं.
दरअसल पाटलिपुत्र पुलिस के अनुसार पाटलिपुत्र कॉलोनी में मकान संख्या 133 में ये वारदात हुई है. सुप्रीम कोर्ट के जज का यह निजी आवास है. वहीं पटना आवास पर घर की देखरेख के लिए एक गार्ड मो. मुस्तकीम है, जो चोरी के वक्त अपने घर चला गया था. अगली सुबह केयर टेकर जब जज के आवास पर पहुंचा तो चोरी की जानकारी मिली. पुलिस फिलहाल पाटलिपुत्र थाने में चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.