बिहार में होगा अपराधियों का एनकाउंटर ! बिहार पुलिस कर रही है व्यवस्था ….

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बिहार पुलिस एक नया पहल शुरू करने वाला है हॉट – स्पॉट जगह स्कूल, पार्क, कॉलेज, बैंक और भीड़ – भार वाली जगहों डायल 112 आमजनों की सुरक्षा में खड़ी मिलेगी. इसके लिए बिहार पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. 

चेन स्नेचिंग करने वाले पर लगेगी लगाम 

अब आप टेंशन फ्री होकर सुबह – सुबह पार्क में टहलने जा सकेंगे नहीं होगी चेन स्नेचिंग का टेंशन इसके लिए बिहार पुलिस ने हथियार से लैस इमरजेंसी रेस्पॉन्स स्पोर्ट सिस्टम ( ERSS – 112 ) की टीम पार्को के बाहर तैनात रहेंगी.

स्कूल के बाहर भी रहेंगी ERSS की टीम 

जैसे ही पार्क में टहलने वालों का समय खत्म होगा वही टीम स्कूल – कॉलेज के बाहर खड़ी रहेंगी उसके बाद फिर बैंक खुलने का समय होगा तो यही टीम बैंको के पास खड़ी रहेंगी इस तरह से गोलबंद तरिके से ERSS की गाड़ी सुरक्षा में घूमते रहेंगी.

GPS तकनीक से लैस रहेगी गाड़ी 

पेट्रोलिंग की गाड़ी सही तरिके से काम कर रही है की नहीं इसके लिए एक कण्ट्रोल रूम तैयार किया गया है जहाँ से पुरे जहाँ गाड़ी की हर मूवमेंट पर नज़र रहेगी.

स्मॉल और लेटेस्ट हथियार से लैस होगी पुलिस की टीम

पहली कोशिश क्राइम के वारदात को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों को पकड़ने की रहेगी. हालांकि ये टीम स्मॉल और लेटेस्ट हथियार से लैस होगी. ड्यूटी के दौरान अगर टीम का सामना अपराधियों से होता है और उस बीच गोली चलाने की नौबत आती है तो पुलिस की टीम को गोली चलाने का पूरा आदेश होगा. इसके लिए खास तरह के निर्देश भी दिए जाएंगे. 

शुरुआत पटना से होगी फिर पुरे बिहार में होगा लागु 

ये व्यवस्था DGP आलोक राज के निर्देश पर तैयार किया गया है . बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत सबसे पहले पटना जिले से की जाएगी. ADG के अनुसार पटना में इसकी शुरुआत अगले 7 से 10 दिनों में हो जाएगी. यहां सफलता हासिल करने के बाद बाकी के सभी जिलों में भी इस पहल की शुरुआत हो जाएगी.