सिपाही भर्ती में अब नहीं होंगी धांधली, दस माह पहले हुआ था रद्द ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

दस माह पहले रद्द की गई सिपाही भर्ती परीक्षा सात से 28 अगस्त के बीच छह चरणों में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के 545 केंद्रों पर परीक्षा होगी। 

इस भर्ती के लिए 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा हर दिन एक ही पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में साढ़े नौ से प्रवेश मिलेगा। साढ़े दस बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ई-प्रवेशपत्र और उनके पहचान के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी।

छः तिथियों में होगी परीक्षा 

छह तिथियों में सात, 11, 18, 21, 25 व 28 अगस्त को एकल पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाना है। 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

कबसे कब मिलेगा प्रवेश 

केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी तिथियों में परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक निर्धारित है। केंद्र में प्रवेश निर्धारित अवधि के डेढ़ घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा।

को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने अलर्ट जारी किया है। ईओयू ने एडवाइजरी में कहा है कि साइबर अपराधी व असमाजिक तत्व फर्जी फोन कॉल या फेसबुक टेलीग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया के माध्यम का दुरुपयोग कर परीक्षा से जुड़ी अफवाह या भ्रम फैला सकते हैं। परीक्षा से संबंधित इस तरह के कॉल आने पर सतर्क हो जाएं और इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाने या साइबर थाने में दें।

EOU क़ी रहेगी कड़ी नज़र 

राज्य के 38 जिलों में सात, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। साइबर अपराधी इसी माह ली जाने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की अफवाह उड़ा सकते हैं। इसके अलावा वह परीक्षा का प्रश्न-पत्र या उत्तर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी का प्रयास भी कर सकते हैं। 

 ईओयू ने एडवाइजरी में कहा है कि परीक्षा से संबंधित इस तरह के कॉल आने पर सतर्क हो जाएं और इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाने या साइबर थाने में दें।