पुरे बिहार में इस दिन रहेगा चक्का जाम , सड़को पर रहेगा सन्नाटा नहीं चलेंगी गाड़िया …..

70वीं BPSC पीटी परीक्षा रद्द करने और री एग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें विगत 13 दिसंबर से अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरना स्थल पर अपनी मांग कों लेकर बैठे हैं. अभ्यर्थीयों के समर्थन में बिहार बंद का एलान हुआ है.

सांसद पप्पू यादव करेंगे बिहार बंद, सोशल मीडिया अकाउंट से दी जानकारी

बता दें की पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लगातार अभ्यर्थियों के समर्थन में बेबाकी से अपनी बातों को रख रहे हैं. इस बीच उन्होंने शुक्रवार यानी 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान कर दिया है. बंद के दौरान राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई है.

पप्पू यादव ने अपने फेसबुक के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. सांसद ने छात्रों से सहयोग करने की अपील की है. इससे पहले भी सांसद पप्पू यादव ने 25 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अगर सरकार पूरी BPSC की परीक्षा कैंसिल नहीं करती है तो जनवरी के फर्स्ट वीक में हम बिहार बंद करेंगे.

पूरे साम्राज्य को खत्म नहीं करेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे – पप्पू यादव ( सांसद पूर्णिया )

बिहार बंद ‘छात्र युवा शक्ति’ के बैनर तले होगा इसमें पप्पू यादव भी पटना में रहेंगे. बिहार बंद के दौरान राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई है. आगे कहा है कि बच्चों के भविष्य के साथ मैं कोई समझौता नहीं करूंगा. किसी भी सीमा पर जाना हो तो हम जाएंगे. प्रश्न पत्र लीक को मैंने चुनौती में लिया है. जब तक नालंदा के पेपर लीक के मामले के चोली-दामन के संबंध को हम पूरे साम्राज्य को खत्म नहीं करेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.