रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम – धाम से मनाई जा रही है और पूजा पंडालों में गजानन विराजमान हैं. रविवार को बिहार के रहने वाले अंतराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बोधगया में अपनी बेमिसाल कलाकृति से एक टन बालू पर भगवान गणेश की बेहतरीन तस्वीर उकेर दुनिया भर लोगों को आकर्षित किया हैं. उनकी यह कलाकृति चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
क्लाकृति दुनिया भर के डॉक्टरों व खास आवाम को आकर्षित किया हैं.
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि इंडियन डेंटिस्ट संगठन के तत्वाधान में आईडीए ग्रेटर गया, द्वारा तीसरे मीटिंग कार्यक्रम के अवसर पर कलाकृति बनाई है। बोधगया के द इंप्रेरियर होटल के मुख्य द्वार के बगल में मूसा की सवारी करते भगवान गणेश की कलाकृति बनाई है। देश दुनिया के लोगों को बेहतर दांत के लिए बेहतर मुस्कान का संदेश दिया ।
कौन है चर्चित सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार
मधुरेंद्र मूल रुप से के पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड के बिजबनी गांव के रहने वाले है जो बेहतरीन कला का जौहर बिखेरते हुए देश के कई जगहों पर सैंड आर्ट बनाते हैं. बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र महत्वपूर्ण तिथियों, देश तथा विदेशों में हुए प्राकृतिक घटनाओं व जवलंत विषयों पर तुरंत अपनी कला प्रदर्शन कर समाज को एक नया संदेश देते रहते हैं.
क्लाकृति क़ी हुई सहारना
मौके पर उपस्थित बिहार डेंस्टिस्ट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरविंद खत्री, बिहार आईडीए सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र, राज्य वाइस प्रेसीडेंट डॉ उज्वल कुमार, आईडीए ग्रेटर गया के प्रेसिडेंट डॉ मंजीत प्रकाश, आईडीए ग्रेटर गया के सचिव भवानी शंकर व गया के पूर्व एडिएम विजय कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने मधुरेंद्र की कलाकृति का सराहना करते इनके उज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।