बिहार में सियासी हलचल के बिच बिहार भाजपा के एक बड़े नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग की है. उन्होंने कहा कि CM नीतीश इस सर्वोच्च सम्मान के हकदार हैं, लिहाजा उनको सम्मानित किया जाना चाहिए.
कभी नीतीश के आलोचकों में गिने जाते थे गिरिराज सिंह
बता दें की कभी CM नीतीश के आलोचकों में गिनती आने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग की है उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने जिस तरह से बिहार की सेवा की है और बिहार के विकास में अपना योगदान दिया है, इसको देखते हुए उनको भारत नीतीश कुमार को निश्चित तौर पर भारत रत्न मिलना चाहिए. वहीं, गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भी भारत रत्न मिलना चाहिए क्योंकि ऐसे व्यक्तित्व को पुरस्कृत किया ही जाना चाहिए.
भारत रत्न की मांग कों जदयू ने किया स्वागत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नीतीश कुमार को भारतरत्न दिए जाने की मांग पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार जी से बेहतर इस उपाधि के लिए कोई हकदार नहीं हो सकता है. बिहार ने 2005 के पहले जो अराजकता और बदहाली का दौर देखा है और जिस तरह से बेलगाम कानून व्यवस्था यहां की थी, वहां से बिहार को एक सम्मानजनक ऊंचाई पर ले जाने का कार्य नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में संभव हो पाया है.