रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
विगत सात नवंबर को सुबह पटना के पटेल नगर स्थित आसरा गृह में मौजूद 45 बच्चियों को रोटी और आलू-बैगन की सब्जी खाने में दी गयी थी। खाने के बाद कुल 13 बच्चियों की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें तुरंत पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। अब तक PMCH में 3 लड़कियों की मौत हो चुकी है.
अबतक 3 की मौत 8 लड़कियों का इलाज PMCH के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है
PMCH में बुधवार की शाम 6 बजे एक और बच्ची ने दम तोड़ दी. बच्ची की उम्र 12 साल बताई जा रही है. उसका इलाज शिशु विभाग में चल रहा था. अब तक PMCH में 3 लड़कियों की मौत हो चुकी है. 8 लड़कियों का इलाज PMCH के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. 2 को इलाज के बाद सकुशल भेज दिया गया है.
कैमरे की फूटेज की होगी जाँच
बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पटेलनगर स्थित आसरा गृह की बच्चियों को परोसे गए भोजन और दवा की विशेषज्ञों से जांच कराने का आदेश दिया है। साथ ही, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की एक सप्ताह के फुटेज की जांच का आदेश दिया है।
जाँच कमिटी ने पेश की रिपोर्ट
इस मामले में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कमेटी गठित कर जांच की कार्रवाई की. कमेटी में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के सदस्य शामिल थे. कमेटी ने जांच रिपोर्ट में बताया कि, आसरा गृह में 7 नवंबर को फूड पॉइजनिंग की वजह से लड़कियों की तबीयत बिगड़ी थी.