पटना से गया जाना हुआ आसान, पैसे के साथ समय बचेगा, मेगाब्लॉक खत्म ….

पटना-गया रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी अब खत्म होने वाली है. गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 पर बीते 11 नवंबर से मेगा ब्लॉक होने के कारण पटना-गया रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन चाकंद रेलवे स्टेशन तक ही चल रही थी . ऐसे में यात्रियों को चाकंद से गया तक सड़क मार्ग से ही यात्रा करनी पड़ती थी . पटना-गया रेलखंड पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट में बदलाव किया गया था जिससे भी यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी थी.

मेगाब्लॉक खत्म कर दिया गया है अब पहले की तरह निर्धारित समय पर चलेंगी ट्रेन 

गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 पर विस्तारीकरण कार्य को लेकर विगत 11 नवंबर से मेगाब्लॉक के कारण इस प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन बंद था. अब मेगाब्लॉक कों चालू कर दिया गया है अब ट्रेन पहले की तरह अपने निर्धारित समय से सुचारु रूप से प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन मेमू ट्रेनों का परिचालन चालू कर दिया गया है. 

लाखों यात्रियों कों मिलेगी राहत 

बता दें की प्रतिदिन पटना – गया रेलखंड से लाखों लोग सफ़र करते है. मेगाब्लॉक के कारण यात्रियों काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जो अब समाप्त कर दिया गया है. मेगा ब्लॉक खत्म होते ही सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा। मालगाड़ियों का परिचालन पहले ही शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए इस परियोजना को प्राथमिकता दी है। रेलवे के इस कदम से गया-पटना सेक्शन पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।