रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय
पटना के बेऊर क्षेत्र में दो मासूम का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया. मृतक विवेक के पिता विनोद कुमार का आरोप है कि बच्चों की आंखें फोड़ी गई है। जीभ और सीने में चाकू मारा गया है। रस्सी से दोनों के हाथ बंधे थे। वही पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बेऊर थाना क्षेत्र में मिले दो नाबालिग बच्चों की हत्या से इंकार किया है.
परिजनों का आरोप है कि कई दिनों से ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट का काम रुका हुआ था। उसे शुरू करने के लिए बच्चों की बलि दी गई है। ग्रीन सिटी में बच्चों की हत्या कर के शवों को यहां फेंका गया है। गुस्साए लोगों ने पटना के बेऊर स्थित 70 फीट सड़क के पास सड़क जाम कर दिया था. मौके पर भारी पुलिस बल तैनाती की गई थी.
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बेऊर थाना क्षेत्र में मिले दो नाबालिग बच्चों की हत्या से इंकार किया है. एसएसपी ने निर्माणाधीन अपार्टमेंट के परिसर में गड्ढे के पानी में बच्चों के नहाने के दौरान डूबने से मौत का दावा किया है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने मृतक के परिजनों को 4 लाख के मुआवजा देने की घोषणा की है.