रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार मे चूहे पर मोदी सरकार मे मंत्री जीतन राम मांझी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के बीच जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रहाई हैं । केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने चूहे को लेकर पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव यादव के दिये बयान पर पलटवार किया है जिससे बिहार मे राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है .
चूहे को लेकर तेजप्रताप की क्या थी टिप्पणी
हाल ही में एक निजी चैनल कों दिये इंटरव्यू में लालू यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा था की ” हमारे आवास के ठीक बगल में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे मंत्री संतोष सुमन का सरकारी आवास हैं. हम अपने आवास में अच्छे – अच्छे फल, सब्जी का पेड़ लगवाए है पर उनके ( संतोष ) जी के आवास में बहुत चूहा है उन्ही के आवास से चूहा आकर सब पेड़ कों बर्बाद कर देता है खा जाता है वे चूहें कों पकड़वाते नहीं है. इसके बाद उन्होंने आगे कहा की हम इसे जाती से जोड़कर नहीं देखते है. मूषक हर जगह रहना चाहिए ये गणेश जी की सवारी है.
मांझी का पलटवार
केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर तेज प्रताप यादव पर चूहे को लेकर पलटवार किया है कहा की
तेजप्रताप यादव के आवास का चूहा मेरे आवास में आ जाता है, हम उस चूहा को खा गये हैं,हम चूहा खाने वाले हैं.उनके आवास में अगर और चूहा है तो वह भेज दें, हम उन चूहों को भी खा लेंगे।