दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचण्ड जीत पर बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न मना. जीत के जश्न में बिहार भाजपा बड़े नेता कार्यालय पहुंचे.
बिहार भाजपा कार्यकर्त्ताओ में उत्साह
दिल्ली विधानसभा में जीत के बाद भाजपा के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाओं जमकर अबीर ग़ुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाई और एक-दूसरे को मिठाइयां वितरित कीं.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पाण्डेय ने लगाया जीत का ग़ुलाल
भाजपा प्रदेश कार्यालय में दिल्ली में मिले प्रचंड जीत के बाद बिहार तमाम बड़े नेता जश्न में शामिल होने आ रहे है इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री बिहार भाजपा के नेता सम्राट चौधरी और मंत्री मंगल पाण्डेय एक दूसरे कों ग़ुलाल लगाते नजर आये.
दिल्ली का परिणाम बिहार विधानसभा चुनाव में असर करेगा
दिल्ली जीत के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा हो रही है की बिहार की दिल्ली का परिणाम आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के चुनावी संघर्ष पर नजरें टिकी हुई हैं. माना जा रहा है कि इसका पॉजिटिव असर बिहार के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा.