फेसबुक पर लगाई गुहार तो बोधगया से विवेक कल्याण ने पहुंचाई मदद

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

ज्ञान की धरती बिहार में एक शख्स ऐसा है जो दूसरे की मदद करने के लिए तैयार रहता है. शुरुआती दौर में बोधगया के आसपास के क्षेत्रों के लोगों तक मदद पहुंचा पाते थे लेकिन अब नेपाल बॉर्डर से लेकर बिहार के कोने कोने में मदद पहुंचा रहे हैं. जरूरतमंद लोग अब फेसबुक के माध्यम से गुहार लगाते हैं और विवेक कल्याण हरसंभव मदद पहुंचाते है. अभी हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काटी के तीन स्लम क्षेत्र में स्वच्छ पीने के पानी का चापाकल लगवाया.

बोधगया में सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के चेयरमैन पूरे बिहार में लोगों को बिन पानी नहीं रहने देंगे. जिस क्षेत्र में पानी पीने की समस्या है वहां विवेक कल्याण चापाकल लगवा देते हैं, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलती है. यही नहीं अब एक नयी पहल ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल लगाने के साथ स्लम बस्तियों में बच्चों को शिक्षा की सामग्री देकर शिक्षा के प्रति जागरूक भी कर रहे है.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काटी के तीन ग्रामीण क्षेत्र के स्लम इलाके में स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी. यहां के लोगों ने विवेक कल्याण से फेसबुक के माध्यम से चापाकल लगवाने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद विवेक कल्याण ने गांव में जाकर पड़ताल की और सिस्टर ब्लू लोटस के सहयोग से वहां चापाकल लगवाया. चापाकल का शुभारंभ म्यांमार के भंतेगन द्वारा किया गया. चापाकल लगने से सभी ग्रामीण काफी खुश दिखे.