रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
राजधानी पटना में आज एक बड़ा हादसा हुआ है. पटना के पुनपुन में श्रीपालपुर में बुधवार को दीवार गिर गयी, जिसमें कई लोग दब गए. घटना के बाद मौके पर लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. इसमें 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे में करीब 25 लोग मलबे में दबे बताए जा रहे हैं.
कब और कैसे हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार पुनपुन के श्रीपालपुर में बुधवार को दीवार गिर गयी, जिसमें 25 लोगों के दबने की खबर मिल रही है. घटना के बाद मौके पर लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि पुनपुन थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर में ही एक शिक्षक के घर पर लोग जुटे थे इसी दौरान एक कच्ची दीवार गिर गयी है. इस हादसे में करीब 25 लोग मलबे में दबे बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए हैं.
प्रत्येक बुधवार कोंई बाबा आकर देते थे प्रवचन
हादसे के वक्त मौजूद युवक ने बताया कि ‘कोई बाबा आते थे और पूजा कराते थे.इस पूजा में लोग शामिल होते हैं. प्रत्येक बुधवार और रविवार को श्रीपालपुर गांव के रामदयाल प्रसाद के मकान में प्रवचन का कार्यक्रम चलता था.एक धार्मिक संघठन का प्रवचन आयोजन किया जाता है. दिवार पहले से जर्जर थी फिर भी किसी आयोजनकर्ता क़ी नज़र इस लापरवाही पर नहीं गयी.इसी दौरान पुरानी और जर्जर दीवार गिर गई. पीछे बैठे हुए तकरीबन 25 से अधिक लोग दब गये. घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं. इनको गंभीर रूप में चोट आई है.
कितने लोग जख्मी हुए हैं काउंट करना मुश्किल है
पुनपुन के श्रीपालपुर में पूजा पाठ के दौरान दीवार गिर जाने से कई लोग जख्मी हुए है, कितने लोग जख्मी हुए हैं काउंट करना मुश्किल है. अभी फिलहाल सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है.”-पल्लवी कुमारी,प्रशिक्षु डीएसपी, पुनपुन