BPSC 70वीं परीक्षा रद्द समेत अपनी पांच सूत्री मांग जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर में आमरण अनशन पर हैं। जहाँ प्रशांत किशोर ने पहले आमरण अनशन की जगह चुनी थी जिसे प्रशासन ने रोक लगा दिया था अब वही पटना जिला प्रशासन ने अनशन करने की अनुमति दी है.
जहाँ पहले प्रशासन ने रोक लगाई अब वही अनशन पर बैठेंगे प्रशांत किशोर
बता दें की प्रशांत किशोर ने पहले पटना के मरीन ड्राइव के किनारे अपना अनशन स्थल बना रहे थे. तम्बू भी लग चुकी थी. प्रशासन ने कैंप लगाने पर रोक लगा दी थी, लेकिन जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखे जाने के बाद डीएम ने हस्तक्षेप कर अनुमति प्रदान की।
सदर एसडीएम ने सरकारी भूमि बताकर कैंप लगाने पर रोक लगा दी थी।
बता दें की इससे पहले पटना के मरीन ड्राइव पर कैंप की तैयारियों को लेकर कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें नजर आ रहा था कि वहां हाईटेक टेंट बनाए जा रहे हैं। टेंट के कई सामान वहां गिराए गए थे। जमीन को समतल भी किया गया था। लेकिन सदर एसडीएम ने इस जमीन को सरकारी भूमि बताकर कैंप लगाने पर रोक लगा दी थी।
प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने लिखा था डीएम कों पत्र
जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती की तरफ से जिलाधिकारी को पत्र दिया गया था। इस खत में कहा गया था कि सदर एसडीएम ने मरीन ड्राइव के नजदीक कैंप संचालन पर रोक लगाई है लिहाजा इस रोक को हटाया जाए। इसके बाद डीएम ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। डीएम ने जन सुराज को इस शर्त पर कैंप संचालन की अनुमति दी है कि वहां विधि व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए।