रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार के DGP 1990 बैच के IPS अधिकारी आरएस भट्टी ने केंद्रीय सेवा में जाने की इच्छा जाहिर क़ी है तबसे बिहार में नए DGP का कौन होगा इसकी कावायद शुरू हो गयी है. कई नाम चल रहे जिनपर बिहार पुलिस क़ी कमान सौंपी जा सकती है.
भट्टी वापस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आना चाह रहे है.
बता दें क़ी आरएस भट्टी ने 20 दिसंबर 2022 को बिहार डीजीपी की जिम्मेदारी संभाली थी। बिहार में डीजीपी पद पर काबिज होने से पहले वो बीएसएफ में एडीजी पद पर तैनात थे. 1990 बैच के आरएस भट्टी को केंद्र से हरी झंडी का इंतजार है. इसलिए वो बिहार में कार्य कर रहे हैं. आरएस भट्टी साल 2005 में शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार कर वापस लाने के बाद काफी चर्चा में आए थे.
कौन हो सकते है बिहार के अगले DGP ?
बिहार के प्रशासनिक गलियारे में पिछले एक सप्ताह से नए डीजीपी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। जिनमे कई नाम चल रहे है जिनको बिहार का पुलिस महानिदेशक बनाया जा सकता है .
• विनय कुमार
बिहार के नए डीजीपी बनने के रेस में सबसे आगे चल रहे IPS विनय कुमार 1991 बैच के अधिकारी हैं. वर्तमान में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी पद तैनात हैं।
• आलोक राज
बिहार में नए डीजीपी को लेकर इनका भी नाम चल रहा है
.1989 बैच के आलोक राज पावर जोन में कैलकुलेशन गड़बड़ा जाने से पिछली बार डीजीपी बनते-बनते रह गए थे।
• शोभा अहोतकर
अपने कड़क मिजाज के लिए जानी जाती है शोभा अहोतकर. 1990 बेच की तेज तर्रार आईपीएस शोभा अहोतकर फिलहाल बिहार होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की डीजी हैं।
नए डीजीपी को लेकर राज्य सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और बिहार कैडर के डीजीपी रैंक के अफसरों के नाम का चर्चा भी हो रहा है । लिस्ट में करीब 5-6 नाम हैं। डीजीपी का पद इन्हीं में से किसी को मिलेगा।