रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
प्रशांत किशोर की गैर राजनीतिक पार्टी जनसुराज आज यानी 2 अक्टूबर कों राजनीतिक पार्टी में तब्दील हो जाएगी एक लम्बी पद यात्रा के बाद pk ने आज अपनी पार्टी कों विधिवत रूप से बिहार की राजनीति में एंट्री करने जा रहा है.
बाकि पार्टियों में बढ़ी हलचल
प्रशांत किशोर पार्टी जनसुराज की घोषणा से बिहार की बाकि पार्टियों में सियासी चर्चा शुरू हो गयी है. कई बार मंचो से प्रशांत किशोर ने कहा है की ” बिहार में लोगों ने विकल्प की कमी के कारण दो मुख्य गठबंधनों में से किसी एक कों वोट दिया है. वे प्रतिद्वंदी कों उखाड़ फेकेंगे जिन्होंने बिहार कों पिछले 30 सालों से अधिक समय से तक बिहार कों सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य बनाये रखा. इन बयानों के बाद प्रशांत किशोर सीधे तौड़ पर सभी पार्टियों में निशाने पर आ गए है. जदयू ने प्रशांत कों भाड़े पर मार्केटिंग और ब्रांडिंग करने वाला बताया तो राजद ने कार्यकर्त्ताओं कों गुमराह करके अपनी ओर खींचने का आरोप लगाया.
शिक्षा और रोजगार और अपने बच्चों के भविष्य के लिए बिहार के लोग जनसुराज कों वोट करेंगे – प्रशांत किशोर
बिहार के मौजूदा प्रमुख राजनेताओं कों आड़े – हाथों लेते हुए बड़ा निशाना साधा है प्रशांत कहते है की बिहार के लोग जाती – धर्म, मंदिर – मस्जिद के मुद्दों से ऊपर उठकर अपने बच्चे के भविष्य के लिए जनसुराज कों वोट करेगी. शिक्षा और रोजगार कों प्राथमिकता देगी.
कई बार मुख्यमंत्री कों बताया मानसिक रूप से कमजोर
प्रशांत किशोर कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कों मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बताया है. बिहार में एक वर्ग ऐसा भी है जिसके मन में सवाल उठता है की क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के नेतृत्व करने के शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य है ? आगे प्रशांत कहते है की बिहार की कई मुद्दों पर चाहे भूमि सर्वेक्षण हो बाढ़ हो या स्मार्ट मीटर जैसी मुद्दे पर नीतीश कुमार का रवैया दिखाता है की मानसिक और शारीरिक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वस्थ्य नहीं है.
लालू और तेजस्वी पर साधा है निशाना
प्रशांत किशोर पूर्वजोंर तरिके से लालू और उनके परिवार पर राजनीतिक करा हमला करते रहते है तेजस्वी कों नवीं फेल बताया है नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाया है.
चिराज में राजनीतिक योग्यता नहीं है – प्रशांत
प्रशांत किशोर चिराग पासवान पर कहते है उनके पास राजनीतिक योग्यता नहीं है वे सिर्फ रामविलास पासवान के पुत्र इसी का फायदा उनको मिला रहा है और उनके पास इसके सिवाय कोई उपलब्धि नहीं है
जीतनराम मांझी दलितों कों ठगते है
प्रशांत हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी पर कहते है की जीतन राम मांझी सिर्फ दलितों कों ठगने का काम कट्टे है, दलितों कों गुमराह करके अपने परिवार कों आगे बढ़ाने का काम करते है
बीजेपी और कांग्रेस बिहार की बदहाली के लिए जिम्मेवार
प्रशांत किशोर बिहार की बदहाली के लिए सीधे तौर पर बीजेपी और कोंग्रस कों जिम्मेवार ठहराते है. दोनों ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए बिहार का फायदा उठाया है सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए ये दोनों पार्टियों ने बिहार कों इस्तेमाल किया है.