क्या डूब जाएगा पटना ? खतरे के निशान से बस कुछ ही मीटर दूर ….

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बिहार में कई नदिया खतरे के निशान से ऊपर है कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है . गंगा नदी ने अपना विकराल रूप देखकर लोगों डर का माहौल बन गया है. जल संसाधन विभाग ने यह जानकारी दी है की शुक्रवार की सुबह 8 बजे गंगा नदी का जलस्तर पटना में सभी प्रमुख जगहों पर खतरे के निशान से एक मीटर या उससे भी अधिक को पार हो चुका है. इस स्थिति में बिहार के कई जिलों पर बाढ़ का गंभीर खतरा मंडराने लगा है.

सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके हैं 

गंगा के बढ़ते जलस्तर से निचले इलाके और दियारा क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है.  पटना, भोजपुर, आरा, छपरा, वैशाली, सारण, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर आदि क्षेत्रों में सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके हैं. पटना में गंगा किनारे बसे कई शहरी इलाकें में गंगा का पानी प्रवेश करने से हजारों लोगों के घर प्रभावित हुए है उनमे रहने वाले लोगों कों सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है. हजारों हेक्टेयर में लगी फसलें भी गंगा के पानी में बह गई हैं. 

मुख्यमंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गंगा के जलप्रवाह वाले इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों का निरिक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ विभाग से अधिकारी भी मौजूद रहे. 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर चढ़ गया है नदी का पानी 

गंगा के किनारे के बसे पूरा इलाका पानी से भर गया है. किनारे पर बसे शहरी इलाके भी पानी से लबालब हो गया है. कई जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग ( हाइवे ) पर भी पानी आ गया है इससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.