क्या जेल जायेंगे प्रशांत किशोर ? पुलिस पर समर्थकों ने लगाया पिटाई का आरोप …..

BPSC 70वीं परीक्षा में धांधली समेत अपनी 5 सूत्री मांग कों लेकर पटना गांधी मैदान में अनशन कर रहे जन सुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के कुछ घंटे तक चर्चा विषय था की प्रशांत किशोर कों पटना पुलिस कहाँ लेकर गयी है.

पटना पुलिस पर प्रशांत किशोर कों पीटने का आरोप

जनसुराज पार्टी के समर्थकों का आरोप है कि प्रशांत किशोर की पिटाई भी की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने प्रशांत किशोर की उस वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया गया है जिसे लेकर बीते कई दिनों से उनपर निशाना साधा जा रहा था।

पटना सिविल कोर्ट में होगी पेशी

प्रशांत किशोर को 3-4 घंटे तक इधर-उधर घुमाने के बाद आखिरकार उनका फतुहा स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में मेडिकल जांच करा दिया गया. वहीं अब पटना पुलिस प्रशांत किशोर को लेकर पटना सिविल कोर्ट पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

मेडिकल जाँच के लिए पहले एम्स लें गयी थी पुलिस

जानकारी के अनुसार आज सुबह-सुबह भारी संख्या में पुलिस बल गांधी मैदान पहुंची और प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को जबरन अपने साथ एम्स पटना ले गयी है. हालांकि एम्स पटना के पास बवाल बढ़ता देख पुलिस अब प्रशांत किशोर को लेकर एम्स से बाहर निकल गयी है.