रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
जल्द ही आपको भोजपुरी फिल्म का एक और चेहरा वोट मांगता नजर आने वाला है। बिहार की राजनीति में भोजपुरी के एक और सुपरस्टार की एंट्री होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे आज अचानक बीजेपी दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की।
भभुआ से हो सकते है बीजेपी से उम्मीदवार
दिलीप जायसवाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो भी होगा जल्द आप लोगों को सब पता चल जाएगा. उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी है, हालांकि आगे जो भी होगा वो सार्वजनिक कर दिया जाएगा.
भभुआ में अपना चुनावी दफ्तर का किया था उद्धघाटन
बता दें कि भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय ने 9 अक्टूबर को भभुआ में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि इस क्षेत्र का मैं नेता या गायक नहीं बल्कि बेटा हूं. मुझे जनता का पूरा समर्थन मिलेगा. बिहार में शिक्षा का स्तर काफी खराब है. रितेश पांडेय ने कहा कि शिक्षा के मामले में बिहार पिछड़ रहा है. अगर हम चुनाव जीतते हैं तो मेरा लक्ष्य शिक्षा को बेहतर बनाना होगा. कई सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी का चलन बढ़ गया है. अगर जनता का समर्थन मिला तो क्षेत्र में शिक्षा को मजबूत करने और रिश्वतखोरी को खत्म करने का काम ररेंगे.