रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार के राजनीति में कब क्या हो कहा नहीं जा सकता है अगले साल 2025 में बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले है. इस बार लोकसभा चुनाव में जीत के आंकरे से देखे तो जदयू सबसे बड़ा पार्टी है. जदयू NDA के साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रही है पर आने वाला विधानसभा चुनाव में क्या जदयू NDA के साथ मिलकर लड़ेगी या सीटों क़ी संख्या में ऊपर रहेंगी ये देखना दिलचस्प होगा.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के बयान से सियासी बाज़ार गर्म हो गया है.
जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इशारों में साफ कह दिया है इस बार विधानसभा चुनाव में जदयू बराबर पर नहीं लड़ेगी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है क़ी हमारी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा से अधिक सीटें जीती है इससे लगता है क़ी आने दिनों में NDA में सियासी उठापटक क़ी संभावना है.
बिहार में नीतीश के अलावा कोई विकल्प नहीं
उमेश कुशवाहा ने आगे कहा क़ी बिहार में मुख्यमंत्री पद पर नीतीश कुमार के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
2025 में नीतीश के नेतृत्व में बनेगा सरकार
उमेश कुशवाहा ने आगे कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 220 से अधिक सीटें जीतकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहुमत से सरकार बनाएगा.
नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता बाकी अन्य नेताओं से उन्हें अलग बनाती है। बिहार में नीतीश कुमार का विकल्प न पहले कभी था और न भविष्य में होगा।
अब देखना यह होगा क़ी भाजपा – जदयू से बराबर सीटों पर समझौता करती है या जदयू कों ज्यादा सीटें मिलेंगी या गटबंधन में दरार आ जाएगा.