बेतिया जिले के लैरिया थाना क्षेत्र मठिया गाँव में पिछले 3 दिनों में 6 लोग की अचानक मौत हो गयी है. जिसको लेकर गाँव में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग डरे – सहमे हुए है. अचानक इस तरह की घटना से आसपास के इलाकें में रहने वाले लोग खौफ़ में है.
क्या है मामला ?
बता दें की बेतिया जिले के लैरिया थाना क्षेत्र मठिया गाँव में पिछले 3 दिनों में 6 लोग की अचानक मौत हो गयी. जिसको लेकर पुरे इलाके में चर्चा हो रही है मृतकों के परिजनों का कहना है की मौत का कारण शराब है. शराब पिने से ही मौत हुई है. जिन लोगों कों मृत्यु हुई है वो शराब के आदि थे. एक मृतक के परिजन ने बताया की उनका भाई सुबह शराब पी शाम कों तबियत बिगड़ी, मुँह से झाग निकला और मौत हो गया. इस तरह कई बात लोग बता रहे है.
आसपास मिले है कई देशी शराब के पाउच
जहाँ घटना घटी है उसके आसपास देशी शराब के कई खाली पाउच मिले है जिसको प्रशासन ने जलाकर नस्ट कर दिया है. हालांकि इस पुरे मामले पर प्रशासन मौत का कारण शराब पिने से हुई है ये कहने से साफ मना कर रही है प्रशासन के मुताबित ये जाँच रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा की मौत का कारण क्या है.
पुरे मामले पर बनी है 4 सदस्यीय जाँच टीम.
बता दें की पुरे मामले की जाँच के लिए जिला प्रशासन ने 4 सदस्यीय जाँच टीम के साथ 10 सदस्यीय मेडिकल जाँच टीम गाँव में तैनात किया गया है.