
CM नीतीश कुमार के गृह जिलें में अपराधियों का बोलबाला, जदयू नेता सह मुखिया कों गोली मारकर हत्या …
रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह मुख्यमंत्री गृह जिलें नालंदा में उनके ही दल के नेता बिहारशरीफ के बेन प्रखंड की आट पंचायत के मुखिया और जदयू नेता कारू तांती (65 वर्ष) की गुरुवार की शाम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है….