
गंगा नदी में बह गया सरकारी शिक्षक, तेज धारा के आगे सब हुए बेबस, किसी ने नहीं बचाई जान
रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय पटना दानापुर के दियारा स्थित कासिमचक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक फतुहा निवासी अविनाश कुमार स्कूल जाने के दौरान फक्कर महतो घाट पर डूबने से मृत्यु हो गई. शिक्षक अपने अन्य साथियों के साथ स्कूल जाने के लिए गंगा नदी नाव से पार कर रहे थे. तभी सामने से आ रही नाव…