रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय
रुपौली उपचुनाव मे बड़ा खुलासा केंद्रीय मंत्री ने किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा बीमा भारती बिना शपथ पढ़े मंत्री बन गई थी. केंद्रीय मंत्री ने ये बात सबूत के साथ सामने लाया है. उन्होंने कहा बिहार के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था जब एक साथ सात मंत्री शपथ लिए ताकि किसी को पता ना चले कि बीमा भारती शपथ पढ़ रही हैं या नहीं। हालांकि बीमा भारती का बायोडाटा मे बताया गया है वो इंटर तक पढ़ी है लेकिन बीमा भारती को क ख ग भी नहीं आता है. इस खुलासे से सियासी भूचाल आना तय है।
रुपौली उपचुनाव मे सियासत उफान मार रहा है. हर तरफ बयानों का बाढ़ आ गया है. उपचुनाव के प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री राजद प्रत्याशी उमा भारती पर बड़ा खुलासा किया है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बताया है कि कैसे बीमा भारती को पढ़ाने के लिए शिक्षक बुलाया गया था। और बिहार के इतिहास में पहली बार 7 मंत्रियों को एक साथ शपथ दिलाया गया ताकि ये राज ना खुले।
ललन सिंह ने कहा कि, बीमा भारती इतनी शिक्षित थी कि उनका बायोडाटा कहता था कि वो इंटरमीडिएट हैं, और नीतीश कुमार ने बायोडाटा देख कर मंत्री मंडल में नाम दे दिया, बाद में पता चला कि उनको तो पढ़ने ही नहीं आता है। यहीं नहीं ललन सिंह ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि, बीमा भारती को क..ख..ग..घ पढ़ाने के लिए शिक्षक की व्यवस्था की कई थी। ललन सिंह के इस खुलासे से सियासी भूचाल आ सकता है।