आज सुबह बिहार की राजनीती में ऐसी तस्वीर सामने आईं जिसके बाद इन चर्चाओं ने ज़ोर पकड़ लिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच चल क्या रहा है. सुबह सुबह नीतीश कुमार ने चिराग को बुलाया और चिराग दौड़े सीएम आवास पहुंच भी गए. बिहार विधानसभा चुनाव में महज कुछ माह बचें है ऐसे में नीतीश और चिराग का मिलना सामान्य नहीं बहुत खास है. हालांकि सीएम नीतीश से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद पर वैकेंसी नहीं है और चुनाव के बाद सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी.
देखिये ये तो चिराग और नीतीश का मिलना एक खबर है लेकिन खबर के पीछे की बात शीट शेयरिंग और सीएम फेस की है. सीएम नीतीश खुद को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सीएम उम्मीदवार घोषित करवाना चाहते हैं वही चिराग पासवान 30 प्लस सीट के लिए नीतीश को मनाने में जुटे हैं. सूत्रों की माने तो चिराग पासवान ने सीधे 33 सीटों की डिमांड नीतीश के सामने रख दी है. चिराग की डिमांड पर सीएम नीतीश खास आश्वासन नहीं दे सके, लेकिन चिराग ने नीतीश की उम्मीदवारी पर बयान देकर नीतीश को अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश की है.
चिराग और मांझी की नाराजगी जगजाहिर है. मांझी सीधे तौर पर चिराग पर हमला करते है. ऐसे में चिराग को 30 प्लस सीट मिल गया और मांझी को दस सीट मिली तो मांझी इसे अपना अपमान समझेंगे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी 40 सीट की डिमांड कर चुके हैं.
2020 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए की सीट शेयरिंग का फार्मूला विधानसभा चुनाव 2025 में भी लागू होने की संभावना है. 2020 विधानसभा चुनाव में चिराग की पार्टी लोजपा (आर) नहीं थी. इस बार लोजपा (आर) एनडीए का हिस्सा है ऐसे में लोजपा को लेकर थोड़ा शीट शेयरिंग करने में समस्या आएगी. इसके लिए चिराग लगातार फील्डिंग कर रहे हैं.
दरअसल 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने नीतीश की जेडीयू के खिलाफ अलग राह चुनी थी, जिससे जेडीयू को कई सीटों पर नुकसान हुआ. लेकिन, 2024 के लोकसभा चुनाव में दोनों नेताओं ने एनडीए गठबंधन में एकजुटता दिखाई. चिराग की पार्टी ने हाजीपुर सहित पांचों सीटों पर जीत हासिल की, वही नीतीश की पार्टी जदयू का प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा रहा. बता दें एक साल के अंदर कई ऐसे मौके देखने को मिले हैं, जब चिराग पासवान खुद सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं.
जदयू नेताओं के अनुसार सीएम नीतीश ने हाल ही में बिहार में एनडीए के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर उनके साथ चुनाव के मसले पर चर्चा की थी. शुरुआत में जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो नेता के साथ भी उनकी मुलाकात हो चुकी है. चिराग पासवान के साथ उनकी मुलाकात को इसी शृंखला की एक कड़ी माना जा रहा. एक बयान जारी कर लोजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए बिहार में पूरी तरह से एकजुट है.
रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय