CM नीतीश ने PUSU चुनाव में जीते लड़कियों को दी बधाई , जदयू ने चुनाव में बना ली थी दुरी …

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया आयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीते हुए नवनिर्वाचित छात्रसंघ को बधाई दिया है.महिला उम्मीदवारों का बेहतर प्रदर्शन महिला सशक्तीकरण का बड़ा उदाहरण है।

सोशल मीडिया अकाउंट ‘ एक्स और फेसबुक ‘ के माध्यम से दी बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना विश्वविधालय में जीते हुए नवनिर्वाचित छात्रसंघ कों बधाई दिया है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स और फेसबुक पर लिखा है – ‘ पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुश्री मैथिली मृणालिनी, महासचिव पद पर सुश्री सलोनी राज एवं कोषाध्यक्ष पद पर सुश्री सौम्या श्रीवास्तव द्वारा जीत दर्ज करने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में महिला उम्मीदवारों का बेहतर प्रदर्शन महिला सशक्तीकरण का बड़ा उदाहरण है। पहली बार पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के 05 में से 03 महत्वपूर्ण पदों पर महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। ‘

मैथली बनी है पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष

ABVP की तरफ से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रही मैथिली मृणालिनी 3524 मत लाकर पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष बनी है. मैथली 108 वर्ष के पटना विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली छात्रा है जो अध्यक्ष बनी है. वही उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार जीत दर्ज की तो महासचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी रही सलोनी राज, संयुक्त सचिव पद पर NSUI के प्रत्याशी रहे रोहन कुमार एवं कोषाध्यक्ष पद पर NSUI की प्रत्याशी रही सौम्या श्रीवास्तव द्वारा जीत दर्ज की थी

जदयू ने चुनाव से बना ली थी दुरी

जानकारी के लिए बता दें की पटना विश्वविद्यालय 2025 के छात्रसंघ चुनाव में जदयू ने अपने उम्मीदवार तक नहीं उतारे थे न ही किसी पार्टी कों अपना समर्थन दिया था इसको लेकर बिहार के सियासत में चर्चा भी बड़ी जोर चली थी जनसुराज पार्टी के संरक्षक नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को चुनाव में हिस्सा न लेने के सवाल पर डरपोक तक बोल दिया था. हालांकि जदयू 2025 के पहले लगातार दो बार पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.