पटना विश्वविद्यालय में चुनाव लड़ेंगे ऋतिक रौशन , लड़कियों में खुशी.

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का नामांकन का बुधवार कों आखिरी दिन था. पटना विश्वविद्यालय नामांकन कार्यालय में सरगर्मी तेज रही. विभिन्न छात्र संगठनों के उम्मीदवारों ने नामांकन कराया इसी बिच एक उम्मीदवार के नाम की चर्चा पुरे विश्वविद्यालय में हो रही है ख़ासकर लड़कियो में नाम की चर्चा जोड़ो पर है.

ऋतिक रौशन लड़ेंगे पटना विश्वविद्यालय का चुनाव 

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में दिशा छात्र संगठन की तरफ़ से ऋतिक रौशन ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाख़िल किया. ऋतिक रौशन की चर्चा बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन से मिलता जुलता होने के कारण विश्वविद्यालय में चर्चा हो रही है.

अभिनेता ऋतिक रौशन के नाम पर रखा गया है नाम 

उम्मीदवार ऋतिक रौशन ने बताया की उनका नाम अभिनेता ऋतिक रौशन के कारण ही रखा गया है एक ऋतिक रौशन अभिनेता तो दूसरे नेता की भी चर्चा हो रही है.

तथाकथित छात्र संगठन धनबल और बाहुबल की राजनीति का खुलेआम इस्तेमाल करते है – ऋतिक रौशन

नामांकन कराने के बाद दिशा से उम्मीदवार ऋतिक रौशन ने कहा की चुनावबाज़ पार्टियों के दुमछल्ले छात्र संगठनों ने आज विश्वविद्यालय की राजनीति को एम. एल. ए – एम.पी बनने के ट्रेनिंग सेंटर में तब्दील कर दिया है। अपनी आका पार्टियों की सरपरस्ती में ऐसे तथाकथित छात्र संगठन धनबल और बाहुबल की राजनीति का खुलेआम इस्तेमाल करते है। जबकि छात्र हित के मुद्दों को इनके द्वारा गौण कर दिया जाता है।