जी हां आपने जो पढ़ा है वो सच है. लालू प्रसाद यादव बाल्टी छाप चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे. रुपौली विधानसभा उपचुनाव में लालू प्रसाद यादव को बाल्टी छाप आवंटित किया गया है. चुनाव चिह्न मिलने के बाद लालू यादव चुनावी मैदान में काफी सक्रिय हो गए हैं.
चलिए अब आपको पूरा माजरा समझाते हैं. दरअसल बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मैदान में कुल 11 प्रत्याशी हैं और सभी को चुनाव आयोग की तरफ से इलेक्शन सिंबल आवंटित कर दिए गए हैं। राजद की बीमा भारती को लालटेन चिह्न मिला है तो वहीं जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल को तीर चुनाव चिह्न मिला है। निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव को चुनाह चिह्न के रूप में बाल्टी मिली है।
जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल को तीर, राजद की बीमा भारती (Bima Bharti) को लालटेन, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के चंद्रदीप सिंह को फूलगोभी, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के रवि रौशन को केतली, भारतीय सार्थक पार्टी के राजीव कुमार को आदमी व पाल युक्त नौका व ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के मु. शादाब आलम को शेर चिह्न निर्गत किया गया है।
इधर, निर्दलीय प्रत्याशियों में अरविंद प्रसाद सिंह को एयरकंडीशनर, खगेश कुमार को आलमारी, दीपक कुमार को सेब, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बाल्टी व पूर्व विधायक शंकर सिंह को कैंची चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।
रुपौली में इसलिए उपचुनाव रुपौली विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक रहीं बीमा भारती ने जदयू से त्यागपत्र देकर राजद से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस कारण यह सीट खाली हो गई थी।