रुपौली विधानसभा उपचुनाव दस जुलाई को होना है. लोकसभा के बाद होने वाला उपचुनाव आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल होता है. इस सेमीफाइनल मे जीत के लिए महागठबंधन से लेकर एनडीए तक मे तैयारी जबरदस्त चल रही है. इधर इस उपचुनाव मे निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने दो गठबंधन को परेशानी मे डाल दिया है. हालांकि बीते रविवार पप्पू यादव से राजद प्रत्याशी बीमा भारती मुलाक़ात करके समर्थन मांगा है लेकिन जानकार कहते है पप्पू यादव इतने आसानी से नहीं मानेगे उनका भी शर्त है जिसे तेजस्वी को माना होगा. वही एनडीए के लिए शंकर सिंह परेशानी बनकर खड़ा होंगे है. शंकर सिंह लोजपा रामविलास पार्टी मे थे. उन्हें जब टिकट नहीं मिला तो बागी होकर मैदान मे कूद गए है. बड़ी बात है शंकर सिंह और बिहार सरकार मे मंत्री लेसी सिंह स्वजातीय है. इसलिए एनडीए मे भी वोटों का बंटवारा होने का डर लग रहा है.
गौरतलब है कि पूर्णिया लोकसभा चुनाव में रुपौली से विधायक बीमा भारती ने जेडीयू से बागी होकर आरजेडी का दामन थामा था और इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार थीं. जेडीयू से अलग होने के बाद बीमा भारती ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था जिस कारण यह सीट खाली हुई है. अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है और फिर से बीमा भारती उम्मीदवार हैं. बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव से करारी शिकस्त मिली थी. ऐसे में इस चुनाव में पप्पू यादव एक बड़ा फैक्टर होंगे.