जनसुराज से जुड़े लोगों ने पत्रकार पर किया था हमला, प्रशांत किशोर इसका जवाब दें : ABVP

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके परिषद पर लगे आरोपों का जवाब दिया साथ ही पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अभाविप की ओर से जारी संकल्प पत्र की जानकारी को साझा किया. इस प्रेस वार्ता में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी, राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा, प्रान्त मंत्री सुमित सिंह और पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अभाविप के अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी शामिल थीं. प्रेस वार्ता में पत्रकार पर हमला को लेकर जब सवाल पूछा गया तो राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी जन सुराज से जुड़े हुए है. इसके बावजूद सवाल अभाविप से पूछा जा रहा है. सवाल प्रशांत किशोर से पूछना चाहिए.

https://twitter.com/pobharat23/status/1905633049473401312?t=adezUaoCeamrxcNLxzLaBQ&s=19

आगे अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा की इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एक व्यापक घोषणा पत्र के साथ विद्यार्थियों के बीच जाने का फैसला किया है। जिसे 5P मॉडल पर आधारित किया गया है. प्रवेश,परिसर,पाठ्यक्रम,परीक्षा और परिणाम. इस घोषणा पत्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों की भलाई शैक्षणिक गुणवत्ता परिसर की अवसंरचना और समग्र विकास को सुधारना है. पटना विश्वविद्यालय और इसके संबंध कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर होनी चाहिए ताकि छात्रों का चयन गुणवत्ता और पारदर्शिता से किया जा सके. विश्वविद्यालय सुरक्षित और भय मुक्त वातावरण हो ताकि छात्रों को पढ़ाई में कोई परेशानी ना हो. पुस्तकालय की सुविधाएं छात्रों के लिए हमेशा उपलब्ध हो एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पुराने और आप्रासांगिक किताबों को नया और उपयुक्त किताबों से बदला जाएगा. विश्वविद्यालय वेबसाइट में आने वाली तकनीकी समस्याओं को हल किया जाएगा. हर विभाग में लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग शौचालय होंगे. सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों की स्थापना की जाएगी और उनका नियमित रूप से भरण किया जाएगा. छात्रों की समस्याओं को रिपोर्ट करने के लिए एक हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी.हर कॉलेज में एक स्वच्छ और किफायती कैंटीन और स्टेशनरी की दुकान होगी.विश्वविद्यालय परिसर और इसके कॉलेज में मुक्त और उच्च गति वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा नें कहा की यह घोषणा पत्र पटना विश्वविद्यालय की पूर्व गौरव और धरोहर को पुनः स्थापित करने के लिए हम लोग प्रयास करेंगे. यह घोषणा पत्र पटना विश्वविद्यालय के लगभग बीस हज़ार छात्रों से प्राप्त सुझाव और मतों के आधार पर किया गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और बुनियादी ढांचे सुधारने छात्रों की भलाई सुनिश्चित करने और हर पहलू में उत्कृष्ट बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य पटना विश्वविद्यालय को एक ऐसा संस्थान बनाना है. जहां छात्र शैक्षणिक और व्यक्तित्व रूप से विकसित हो सके और उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन और समर्थन प्राप्त हो.