रुपौली विधानसभा उपचुनाव: 13 जुलाई को आएगा परिणाम , सुबह 8 बजे शुरू होगी गिनती

रूपौली विधानसभा उपचुनाव बुधवार को काफी हंगामे और छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हुआ. कल यानी 13 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर ली है. मतगणना के दिन हुई छिटपुट हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.

कौन मारेगा बाजी..

13 जुलाई को रिजल्ट आने के साथ ये साफ हो जाएगा कि आखिर इस बार रुपौली की जनता किसके साथ है ? रुपौली विधानसभा उपचुनाव में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. आरजेडी की ओर से जहां बीमा भारती चुनाव लड़ रही हैं तो जेडीयू ने कलाधर मंडल को अपना कैंडिडेट बनाया है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.

प्रशासन ने कसी कमर

मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को ही प्राप्त मतों कि गणना होंगी और इसी दिन परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे । इस दौरान चुनाव अधिकारी, केंद्रीय सुरक्षा बल और बिहार पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। आपको बता दें कि उक्त सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है, सभी उम्मीदवार अपने पक्ष के लिहाज से मजबूत हैं। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ है।