रुपौली उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, वोटिंग के बीच तेज हुई सियासी हलचल

रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में तीन लाख से अधिक मतदाता 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे है. पूर्व विधायक शंकर सिंह के मैदान में उतरने से मामला त्रिकोणीय हो गया है.

जनता दल यूनाइटेड ने इस सीट से कलाधर मंडल को टिकट दिया है तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में आईं बीमा भारती पर ही भरोसा जताया है। वहीं लोजपा (रामविलास) से बागी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शंकर सिंह भी अपने वोटरों को गोलबंद करने में जुटे हैं। बीमा भारती इस सीट से 2020 के चुनाव में जदयू के टिकट पर विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुई थीं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक संख्या गंगोता वोटरों की 70 हजार से अधिक है। कुर्मी-कुशवाहा वोटर 45 हजार व यादव-मुस्लिम 50 हजार हैं। इनके अलावा आदिवासियों, अनुसूचित जाति, वैश्य आदि वोट भी यहां ठीक-ठाक संख्या में हैं। चुनाव मैदान में अभी 11 प्रत्याशी हैं। राजद और जदयू दोनों के प्रत्याशी गंगोता जाति से आते हैं। वहीं गंगोता समुदाय में गहरी पैठ रखने के साथ ही बाहुबली वाली इमेज होने के कारण अब तक इन वोटरों पर कुख्यात अवधेश मंडल का वर्चस्व रहा।

वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीमा भारती को बेटी बताकर खुला समर्थन किया है। सांसद पप्पू यादव के समर्थन के बाद बीमा भारती के कैडर वोटर गंगोता के अलावा यादव और मुस्लिम वोटर सीधे तौर पर बीमा भारती की ओर शिफ्ट होते दिख रहे हैं। इससे न सिर्फ एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल बल्कि पूर्व विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की राहें भी काफी मुश्किल हो सकती है। वहीं निर्दलिय प्रत्याशी शंकर सिंह को कम आंकना सही नहीं है। शंकर सिंह के समर्थक को सवर्ण और दलित वोट के साथ ही निर्दलीय होने के नाते हर जाति-वर्ग से वोट मिलने का दावा कर रहे हैं। दरअसल, बीमा भारती जब जदयू में थीं तो कुर्मी, कुशवाहा और कोयरी के अलावा वैश्य वोटर उनकी ओर शिफ्ट होते रहे। इससे कारण बीमा भारती की जीत की सफर आसान रही। इससे पहले 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में विकास चंद्र मंडल, कलाधर मंडल और लोजपा के पूर्व विधायक शंकर सिंह तीनों ने चुनाव लड़ा और तीनों की करारी हार हुई। इन्हें हराकर बीमा भारती पांचवीं बार विधायक बनीं थी.

रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा है. 321 मतदान केंद्रों पर 3,13, 645 मतदाता सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान कर रहे है. इसमें 1,51,925 महिला, 1,61,704 पुरुष व 16 ट्रांसजेंडर हैं। 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

ये हैं चुनाव मैदान में : जदयू से कलाधर मंडल, राजद से बीमा भारती, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से चंद्रदीप सिंह, भारतीय सार्थक पार्टी से राजीव कुमार, आजाद समाज पार्टी से रवि रौशन, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शंकर सिंह, लालू प्रसाद यादव, अरविंद प्रसाद सिंह, मो. शादाब आजम, खगेश कुमार, दीपक कुमार चुनाव मैदान में है।