रुपौली उपचुनाव में बीमा भारती की करारी हार, मुकाबले से बाहर

रुपौली विधानसभा उपचुनाव में तीसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी बीमा भारती पहुंच गयी हैं. अब जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं। कई राउंड की गिनती के बाद ये स्पष्ट हो गया मुकाबले से बाहर हो गई है बीमा भारती.

बता दें कि, छठे राउंड में ही बीमा भारती लगभग रेस से बाहर हो गई हैं। वहीं जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं। सातवें राउंड में भी निर्दलीय प्रत्याशी ने जदयू उम्मीदवार को पछाड़ दिया है निर्दलीय प्रत्याशी जदयू प्रत्याशी से 1036 वोट से आगे चल रहे हैं।

रुपौली उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया है. इसमें राजद की बीमा भारती, जदयू के कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. इस सीट से पहले बीमा भारती जीती थी. लोकसभा चुनाव के दौरान बीमा भारती के जदयू का साथ छोड़ कर राजद का पल्ला पकड़ लिया था और उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण यह सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद 10 जुलाई को यहां चुनाव कराया गया था.