पूर्णिया और रुपौली के मिजाज में दल नहीं निर्दलीय, शंकर सिंह जीते

रूपौली विधानसभा उपचुनाव के 12 राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत हासिल कर ली है। निर्दलीय प्रत्याशी ने 8211वोटों से जदयू के कलाधर मंडल को हराया. सीधे तौर पर कहा जाएं रूपौली में एक बार फिर नीतीश-तेजस्वी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पहले छह राउंड में जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल आगे चल रहे थे हालांकि बाद में बाजी पलटी और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत हासिल कर ली है।

वीडियो

बता दे निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 12वें राउंड तक 67779 वोट मिले हैं। वही जदयू के कलाधर मंडल को 12वें राउंड में 59568 वोट मिले हैं और महागठबंधन से राजद प्रत्याशी बीमा भारती को मात्र 30108 वोट मिले हैं। बीमा भारती की लोकसभा चुनाव की तरह ही करारी हार हुई है। लोकसभा चुनाव की तरह रूपौली की जनता ने नीतीश-तेजस्वी को नकार दिया है।

रुपौली उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया था। जिसमें राजद की बीमा भारती, जदयू के कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा था। इस सीट से पहले बीमा भारती जीती थी। लोकसभा चुनाव के दौरान बीमा भारती के जदयू का साथ छोड़ कर राजद का पल्ला पकड़ लिया था और उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस कारण यह सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद 10 जुलाई को यहां चुनाव कराया गया। वहीं आज मतगणना हुई जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली है।