अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ हमला, आनन – फानन में अस्पताल में हुए भर्ती …

सैफ अली खान के ऊपर चाकू से हमला किया गया है. हाथापाई के दौरान सैफ अली खान घायल हो गए. उन्हें इसके बाद लीलावती हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया. 

क्या और कैसे हुआ घटना ?

जानकारी के अनुसार कल देर रात बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर अज्ञात चोरो ने हमला कर दिया था. यह घटना उनके घर में हुई. घर में रात 2 बजे चोर घुस गए थे. हाथापाई के दौरान सैफ अली खान घायल हो गए.

घटना की हो रही है जाँच पुलिस ने दर्ज किया केस 

सूत्रों के अनुसार व्यक्ति 2 बजे सैफ अली खान के घर घुसा और सैफ और अज्ञात व्यक्ति के बीच हाथपाई हुई. सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. आरोपी वहां से हमले के बाद फरार हो गया है. सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर घाव आया है. सैफ के हाथ और पीठ पर भी चोट आई है. घटना कों लेकर बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है.