रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बीजेपी गठबंधन यानी एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बिहार के बाहर यह बिल्कुल अलग दिखता है. अब एनडीए के जरूरतमंद सहयोगी दल के एक वरिष्ठ नेता ने इस्तीफा देकर इस बात को हवा दे दी है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है.
जनता दल यूनाइटेड के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि केसी त्यागी ने निजी कारणों का हवाला देकर राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं उनके स्थान में सीएम नीतीश ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया गया है.
दरअसल के सी त्यागी को इजरायल-फिलिस्तीन वाले मुद्दे पर बयान देने के कारण अपना इस्तीफा देना पड़ा है क्योंकि पार्टी इस बयान से खुश नहीं है. केसी त्यागी के इस्तीफा देने के मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड के सूत्रों के अनुसार, वह कई मुद्दों पर अपनी अलग लाइन ले रहे थे, जिससे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एससी-एसटी आरक्षण का मुद्दा, फिर इजरायल-फिलिस्तीन का मुद्दा शामिल है, जहां उन्होंने इंडिया ब्लॉक के अधिकांश नेताओं के साथ हस्ताक्षर किए थे, इसलिए पार्टी ने आपसी अलगाव के लिए कदम उठाया, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया.