आईपीएल को लेकर बड़ी खबर, युद्ध को लेकर स्थगित या विदेश में खेला जाएगा

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात को देखते हुए आईपीएल को फिलहाल स्थगित कर दिया जाएगा या आईपीएल 2025 के बाकी मैच विदेश में खेले जा सकते हैं. इस पर बहुत जल्द बीसीसीआईं मुहर लगा सकता है.

आईपीएल फिलहाल स्थगित?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन को फिलहाल रोकने का फैसला किया जा सकता है. हिमाचल के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच को बीच में रोक दिया गया है. इसके पीछे की वजह कश्मीर में पाकिस्तान के सुसाइड ड्रोन हमले को बताया जा रहा है. हालांकि धर्मशाला प्रशासन ने लोगों को फील्ड लाइट में तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी देकर पूरा स्टेडियम खाली करवा दिया है वहीं खिलाड़ियों को विशेष ट्रेन से दिल्ली भेजा जायेगा.

BCCI का बयान

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने खिलाड़ियों, दर्शकों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हम वह सब करेंगे जो राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में होगा. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसके अनुसार ही फैसला लेंगे.

विदेशी खिलाड़ियों की वापसी

विदेशी खिलाड़ियों को स्वदेश भेजने के लिए BCCI रणनीति बना रहा है. सभी विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित और भयमुक्त होकर स्वदेश लौटे इसके लिए भी तैयारी चल रही है.

मैच का अपडेट

बता दें मैच रोके जाने तक पंजाब ने एक विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे. प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. प्रभसिमरन सिंह 28 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे. प्रियांश ने 33 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे.