तबादला या सिफारिश: बिहार डीजीपी आरएस भट्टी सीआईएसएफ में बने डीजी

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

PO Bharat लगातार डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्र में जाने को लेकर खबर चला रहा था, आखिरकार वो सभी खबरें आज सच साबित हुईं. 1990 बैच के आईपीएस रहे भट्टी को 2022 दिसंबर में बिहार के डीजीपी की जिम्मेदारी मिली थी. आज भट्टी को लेकर केंद्र में प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं. डीजीपी भट्टी अब सीआईएसएफ के डीजी बनाए गए हैं.

वीडियो

बता दें कि बिहार में लगातार खराब होती कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी को पर लगातार निशाना साधा जा रहा था. पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने कहा था पुलिस मुख्यालय के गुटबाजी से तंग आकर डीजीपी भट्टी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन दिया है. माना जा रहा था कि इस महीने के अंत तक उन्हें केंद्र में भेजा जा सकता है. आज लेटर जारी कर दिया गया है.

बिहार के डीजीपी की जिम्मदारी मिलने के बाद आरएस भट्टी ने क़ानून व्यवस्था को लेकर कोई बड़ा काम नहीं किया. जिस उद्देश्य सीएम ने उनको डीजीपी बनाया था वो उदेश्य पूरा नहीं हो रहा था. हर दिन पुलिसिया इकबाल को अपराधी धक्का दे रहे थे. लोग सोशल मिडिया पर लिख रहे थे.आर एस भट्टी जब तक जिले में एसपी हुआ करते थे,”सरदार” थे. डीजीपी बनने के बाद बेचारे “असरदार” हो गए.