रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात के बाद पलटीमार राजनीति पर चर्चा तेज होगी है. झारखंड और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश ने एनडीए से नाता तोड़ लिया है. इसके बाद नीतीश को एनडीए में बने रहने के लिए मनाने की कोशिशें जारी हैं. आज नड्डा अपने सभी कार्यक्रमों में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दो दिवसीय दौरे पर बिहार में कई योजनाओं का उद्धाटन करेंगे और दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का भी मुआयना करेंगे. जेपी नड्डा इस दौरे पर चार मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 200-200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे.साथ ही जेपी नड्डा पार्टी दफ्तर में भी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि 3 सितंबर को मुख्य सचिवालय में सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई थी। यह मीटिंग 30 मिनट तक चली। मीटिंग के बाद पटना से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई। इस मीटिंग के बाद बीजेपी ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है।