मंगलवार सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई और इसका केंद्र नेपाल में था. राजधानी पटना में सुबह 6:32 बजे हल्के झटके शुरू हुए, जो बाद में तेज हो गये. झटके इतनी तीव्रता के थे कि लोग अपने घरों से निकलकर भागने लगे.
कड़ाके की ठंड में लोग दिन की शुरुआत कर रहे थे, इसी बीच लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. इसके बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घने कोहरे के बीच भूकंप लोगों के लिए आफत बन गया था. हालाँकि, भूकंप तुरंत शांत हो गया. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.
बता दे रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई, और इसका केंद्र नेपाल के गोकर्णेश्वर क्षेत्र में था. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल और चीन की सीमा पर था. भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय