रिपोर्ट: राहुल प्रताप सिंह
मणिपुर में पिछले काफी दिनों से हिंसा का माहौल देखने को मिल रहा है और हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां कुकी और मैतेई समुदाय के बीच संघर्ष का दौर जारी है इसी बीच सुबह मणिपुर के जिरीबाम जिले के मोंगबुंग गांव में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया.
जानकारी के मुताबिक, 20 बटालियन CRPF और जीरीबाम जिला पुलिस की संयुक्त टीम एक साथ ऑपरेशन में लगी हुई थी. इसी दौरान संयुक्त टीम पर घात लगाकर बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले के वक्त करीब तीन जवान घायल हुए है. इसके अलावा एक सीआरपीएफ जवान की सिर मे गोली लगने से मौत हो गई.
शहीद जवान बिहार मूल के थे और मणिपुर में पोस्टेड थे. पुलिस अधिकारी ने बताया, “उसके सिर में गोली लगी थी और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है, लेकिन वह खतरे से बाहर है।”