रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
मोदी सरकार ने अपना 7वां बजट पेश कर दिया हैं. इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदे हैं. इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने कई बड़े ऐलान किए. लेकिन सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर टिकी थी कि इस बार क्या सस्ता हुआ है और क्या मंहगा.
क्या हुआ सस्ता..
• सोना-चांदी सस्ता
• इंपोर्टेड ज्वैलरी
• प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी
• कैंसर की दवाएं
• मोबाइल-चार्जर
• मछली का भोजन
• चमड़े से बनी वस्तुएं
• रसायन पेट्रो केमिकल- सस्ती
• एक्सरे उपकरण- सस्ता
• जूते चप्पल-सस्ते
• 25 आवश्यक खनिज- सस्ते
क्या हुआ महंगा …
• हवाई सफर- महंगा
• सिगरेट- महंगी
• पीवीसी फ्लेक्स बैनर- महंगा
• प्लास्टिक के सामान- महंगे
• पेट्रोकेमिकल, अमोनियम नाइट्रेट- महंगा
निर्मला सीतारमण ने तोड़ा पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड ..
निर्मला सीतारमण पहली वित्त मंत्री हैं, जिन्होंने सात बार लगातार बजट पेश किया है. इससे पहले उन्होंने इसी साल फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था। वो 47.65 लाख करोड़ रुपये का था. बजट पर सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारमण के ही नाम पर है. उन्होंने 1 फरवरी, 2020 को अब तक सबसे लंबा बजट भाषण दिया था, जो दो घंटे और 40 मिनट तक चला था.