पीएम मोदी से मिले हेमंत सोरेन, सियासी अटकले तेज …

कुछ दिन पहले ही से जमानत पर बाहर आये झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.जेल से बाहर आते ही उन्होंने एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इसी साल के आखिर में झारखंड में विधानसभा चुनाव होगा. अब इस चुनावी सीजन के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात होने के बाद दिल्ली से रांची तक राजनीती गर्म हो गई है.

मुलाक़ात के पीछे की बात

सीएम हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। उन्होंने X पर लिखा- “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई. पीएम कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में पीएम आवास को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की है। हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को गुलदस्ता भी भेंट किया है।