आखिरकार खान सर के कोचिंग पर लगा ताला, छात्रों में आक्रोश

रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय

दिल्ली के कोचिंग में दिल दहलाने वाला घटना घटने के बाद जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने कल शहर की कई कोचिंग संस्थानों में जांच की जहां बुनियादी सुविधाएं और सुरक्षा का घोर आभाव देखने को मिला. बता दें खान सर की कोचिंग में भी कई खामिया मिली हैं जिसके बाद आज कोचिंग में ताला लटका हुआ है.

वीडियो

दरअसल पटना के कई कोचिंग के गेट पर एक पर्ची में लिखा पाया गया कि किसी कारण से एक दिन के लिए क्लास स्थगित की गई है. पुनः अगले दिन से कोचिंग खुलेगी। ये नजारा पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर इलाके के खान सर कोचिंग सहित दर्जनों कोचिंग संस्थान का दिखा। सभी कोचिंग सेंटरों पर ताला लगा था, जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया।

बता दें देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट में अचानक वाटर लॉगिंग में तीन पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों की जान चली गई थी. जिसके बाद सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। सरकार का ये बड़ा एक्शन होटल मानको के जांच जैसा ही सफ़ेद हाथी साबित होता है या फिर कुछ इसका सुखद परिणाम भी निकलता है, ये देखने वाली बात होगी.