महाकुम्भ 2025 : प्रयागराज स्टेशन पर आकर्षण का केंद्र बना ये जगह, देश – विदेश …. 

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ की तैयारियों में जुटे रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर लोगों के लिए “महाकुंभ सेल्फी पॉइंट” बनाया है। ये सेल्फी प्वाइंट श्रद्धालुओं और यात्रियों के बीच आकर्षण बना हुआ है। उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों के अनुभव को अधिक रोचक और यादगार बनाने के उद्देश्य से तैयार इस सेल्फी पॉइंट को तैयार किया है।

जंक्शन पर बने सेल्फी पॉइंट स्टेशन का मुख्य आकर्षण का केंद्र 

बता दें की रेलवे की इस पहल से प्रयागराज स्टेशन की खूबसूरती बढ़ गयी है देश – विदेश के अन्य जगहों से आ रहे श्रद्धांलूओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह न केवल स्टेशन की शोभा बढ़ा रहा है बल्कि महाकुंभ की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के करीब ला रहा है।

धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित कर रहा है सेल्फी पॉइंट 

उत्तर मध्य रेलवे की ओर से इसे यात्रियों के अनुभव को रोचक और यादगार बनाने के लिए बनाया गया है। सेल्फी प्वाइंट को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह महाकुम्भ के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करता है। इसमें संगम का प्रतीक, शिवलिंग और गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के मिलन को दर्शाने वाले कलात्मक तत्व शामिल हैं।