रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
इस वक़्त उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक बड़ी ख़बर आ रही है यूपी में हुए मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय के बिच हुए हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद इलाके में दो दिनों तक हिंसा होती रही. अब इस मामले के आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया है.
नेपाल भागने के फिराक में थे आरोपी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बराइच में हुए हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी सरफराज के साथ पुलिस की मुठभेड़ गुरुवार को हुई है. मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज और तालिब को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है. मुख्य आरोपी सरफराज नेपाल भागने की फिराक में था. इस दौरान नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के करीब यह एनकाउंटर हुआ है.
डीजीपी मुख्यालय में एक बड़ी बैठक शुरू हो गई है
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहराइच मामले से जुड़े एनकाउंटर की जानकारी दी गई है. DGP प्रशांत कुमार ने टेलिफोन पर बात करते हुए सीएम योगी को अपडेट किया है. कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी मुख्यालय में एक बड़ी बैठक शुरू हो गई है. DGP प्रशांत कुमार ADG LO अमिताभ यश और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी बैठक में शामिल हैं.
बहराइच हिंसा में प्रशासन ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम हैं
1. मोहम्मद फ़हीन (नामजद)2. मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू3. मोहम्मद सरफराज (नामजद)4. अब्दुल हमीद (नामजद)5. मोहम्मद अफज़ल