सत्संग में भगड़द मच गई। इसमें अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि इस हादस में 100 से अधिक लोग घायल हैं। प्रदेश में हुई इस बड़ी घटना को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। बता दें कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
भोले बाबा के सत्संग के समापन में भगदड़ हुई. भोले बाबा का सत्संग उत्तर प्रदेश के एटा-हाथरस बॉर्डर के रतीभानपुर में चल रहा था. कई घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज लाया गया है. मुख्यमंत्री योगी ने जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताया है. सीएम योगी ने कहा संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिया गया है साथ ही मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया है।वही ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं।